Blog Haridwar Laksar Roorkee Uttarakhand

एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को बुग्गावाला पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरोगा आमिर खान,सिपाही सोनू चौधरी की मेहनत लाई रंग

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अभियुक्त उत्तर प्रदेश में चोरी आदि की घटना में लंबे समय से फरार चल रहा था अभियुक्त रवि कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम पाँसर थाना बेहट जिला सहारनपुर का निवासी है जो पिछले काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से आजाद चल रहा था
अभियुक्त रवि के उपर 970/2020 धारा 379ipc ओर वाद स0 933 /20 धारा 458,380 ipc के मुकदमो में लम्बे समय से फरार चल रहा था।
फरार अभियुक्त रवि पर मुखबिर की सूचना पर जगह-जगह दबिश दी जा रही थी लेकिन अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था आज सोमवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र की चौकी अमानतगढ़ प्रभारी आमिर खान को मुखबिर ने सटीक सूचना दी कि रवि कुमार अपनी पहचान छिपाकर भगवानपुर थाना क्षेत्र में निवास कर रहा है जिस पर आज चौकी प्रभारी आमिर खान व कांस्टेबल सोनू चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी तो भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोली से अभीयुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया
जिसे कल मंगलवार को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *