रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है अभियुक्त उत्तर प्रदेश में चोरी आदि की घटना में लंबे समय से फरार चल रहा था अभियुक्त रवि कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम पाँसर थाना बेहट जिला सहारनपुर का निवासी है जो पिछले काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से आजाद चल रहा था
अभियुक्त रवि के उपर 970/2020 धारा 379ipc ओर वाद स0 933 /20 धारा 458,380 ipc के मुकदमो में लम्बे समय से फरार चल रहा था।
फरार अभियुक्त रवि पर मुखबिर की सूचना पर जगह-जगह दबिश दी जा रही थी लेकिन अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था आज सोमवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र की चौकी अमानतगढ़ प्रभारी आमिर खान को मुखबिर ने सटीक सूचना दी कि रवि कुमार अपनी पहचान छिपाकर भगवानपुर थाना क्षेत्र में निवास कर रहा है जिस पर आज चौकी प्रभारी आमिर खान व कांस्टेबल सोनू चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी तो भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोली से अभीयुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया
जिसे कल मंगलवार को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जाएगा।