रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
इस दौरान राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया।
रुड़की गंगनहर किनारे नीले पुल के समीप स्थित प्रेस क्लब भवन पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि इस विकराल गर्मी में केवल जल ही जीवन का सहारा है। उन्होंने कहा कि राहगीरों को छबील (शरबत) का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी को इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने राहगीरों को ठंडा एवं मीठा शरबत वितरित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील, संदीप तोमर, अनिल पुंडीर, तोसिंद्र पाल, रियाज कुरेशी, रियाज पुंडीर, सुभाष सक्सेना, बबलू सैनी, गौरव वत्स, नितिन कश्यप, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी, शशांक सिंघल, अरुण कुमार, आयुष गुप्ता, महेश मिश्रा, अमित शर्मा, पप्पी, अमन, सोनू, हेमंत तरानिया, मुनीश शर्मा, अनूप सैनी, नवीन जैन, नरेश नाग्यान आदि मौजूद रहे।