Blog Haridwar Laksar Roorkee Uttarakhand

कश्यप दल फाउंडेशन द्वारा भोजन वितरण का अभियान जारी,जिला अधिकारी ने की कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

बृहस्पतिवार 1200 लोगो ने किया भोजन,

जिला अधिकारी ने की कश्यप दल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना,

जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने भोजन वितरण स्थल कश्यप घाट पहुंचकर जरूरतमन्दों को भोजन कार्यक्रम में भाग लिया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मां गंगा को भोग लगाकर भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कश्यप दल फाउण्डेशन द्वारा मानव हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि इस फाउण्डेशन ने लाॅक डाउन के दौरान भी जरूरतमन्दों को भोजन मुहैयाकर पुण्य का कार्य किया है तथा आगे भी फाउण्डेशन का यह प्रयास निरन्तर चलता रहेगा। उन्होंने कश्यप दल फाउण्डेशन को सुझाव दिया कि वे इसके अलावा अन्य जन-कल्याणकारी कार्यों में भी अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करे ताकि समाज में परोपकार की भावना का अधिक से अधिक विकास हो सके। उन्होेने कहा कि टीम भावना से अगर कोई कार्य किया जाता है, तो उसका परिणाम अच्छा ही होता है।
जिलाधिकारी ने इस मौके पर स्व0 हरवीर सिंह जयनर के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने बताया कि आज करीब 1200लोगो को हमने आलू, मटर,चावल ,रोटी,तथा हलवे और शीतल पेय से भोजन कराया है, हमारे इस कार्यक्रम में कई प्रसाशनिक अधिकारियों ने भी शिरकत कर हमारी टीम का उत्साहवर्धन किया है,
इस दौरान समाजसेवी रॉबिन जेनर ने कहा कि मानवतापूर्ण कार्य की जितनी भी प्रसंशा की जाए वो कम है,आज हमारे ताऊजी स्वर्गीय हरवीर सिंह जेनर की पुण्य तिथि भी है ऐसे में हमारा यहां उपस्थित होना भी हम सबके लिए बड़ा आत्मीय सुख देने का विषय है,
इस अवसर पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भी पहुंचकर अपने हाथो से गरीब परिवार के बच्चो को फ्रूटी दी,
इस अवसर पर पार्षद पुष्पा शर्मा, समाजसेवी वैद्य एम आर शर्मा, गजेन्द्र रतूड़ी, डॉ संदीप चौहान,एडवोकेट सोहन लाल कश्यप,पंकज जायसवाल,पंकज सैनी,
हिन्दू जागरण मंच से नाथी राम सैनी,स्वतंत्र सैनी,
फाउण्डेशन के महामंत्री श्री सोनू कश्यप ,उपाध्यक्ष रश्मि कश्यप,नीतू कश्यप, संगठन मंत्री नीरज कश्यप, दीपक कश्यप,सचिव मोहित कश्यप,अनुज कश्यप,हर्ष,अमनदीप,
आदि उपस्थित रहे।
…………………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *