रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने अपनी टीम के साथ नगर के विभिन्न भागों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की आज उन्होंने वार्ड संख्या 22 में प्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री उदय जैन के निवास पर वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं का फूल मालाओं को पहना कर सम्मान किया एवं मिठाई खिलाकर कर्नाटका की जीत की बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमचंद वर्क डॉक्टर हरेंद्र सिंह चौधरी तेजपाल सिंह एडवोकेट सतीश सैनी महंत मदन लाल मस्ताना मुकेश जैन मोहित सैनी जय कुमार वर्मा जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को महानगर अध्यक्ष ने सम्मानित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से तथा आमजन से रुड़की की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार संपर्क करते रहेंगे तथा रुड़की में एक मजबूत एवं जनता की आवाज उठाने वाला संगठन कांग्रेसका होगा।इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हाजी नौशाद अली ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम करने पर धन्यवाद अदा किया इस अवसर पर महानगर कांग्रेश के संगठन महासचिव जगदेव सिंह सेखों ने कहा कि वर्तमान हालात में देश की अर्थव्यवस्था एवं बेरोजगारी तथा किसानों एवं छोटे व्यापारियों की बेहतरी के लिए कांग्रेस की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।ओबीसी मोर्चा के प्रवक्ता सरदार जगत सिंह ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करते हुए सभी साथियों की ओर से आश्वस्त किया कि वार्ड 22 में इस बार कांग्रेसका झंडा फहराया गा तथा वहां की स्थानीय समस्याओं के बारे में अध्यक्ष जी को अवगत कराया इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस की मां सचिव उदयन ने कहा कि यहां पर जलभराव की बहुत बड़ी समस्या है। तथा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी से निवेदन किया कि इस समस्या के निराकरण के लिए वह शासन-प्रशासन तथा नगर निगम पर दबाव बनाकर निदान कराएं इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता मोहित सैनी का चुनाव के दौरान अभूतपूर्व सहयोग के मद्देनजर महानगर अध्यक्ष ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, इसके बाद अध्यक्ष एवं समस्त कांग्रेस जन पिछले दिनों चोटिल हुए युवा कांग्रेसी नेता शगुन पंवार के घर जाकर उनका हाल चाल जाना |इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज सिंघल मीडिया प्रभारी पंकज सोनकर, कार्यालय सचिव नूर आलम, वरिष्ठ नेता महफूज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीरज सैनी, मुनफेत अली सचिव प्रदेश कांग्रेश आदि मौजूद रहे।