रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज जीवनदीप आश्रम,नंद विहार,रुड़की की सद्प्रेरणा से जीवनदीप युवा मंडल द्वारा रुड़की स्थित गंगनहर पटरी,गांधी वाटिका-सिविल लाइंस पर विशाल भंडारे का आयोजन पवित्र मास श्रावण के उपलक्ष्य में शिवभक्त कांवड़ियों के लिए किया गया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर ने स्वयं उपस्थित रह कर शिवभक्तों को प्रसादी वितरण की।कार्यक्रम में उपस्थित जीवनदीप साधक मोहित शास्त्री,लाला हरि कृष्ण बंसल,प्रेम चौधरी,ललित कश्यप,गौरव शर्मा,प्रदीप अवस्थी,प्रेम मिश्रा,सुनील नौटियाल,संतोष,आशुतोष,निशांत बिरला,निकुंज,वरूण आदि शिव भक्तों की सेवा में उपस्थित रहे।