(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की। आर्य कन्या इंटर कॉलेज नियर प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर महिला सत्संग भवन अध्यक्ष पूनम गर्ग व मंदिर समिति पदाधिकारीयो के तत्वावधान में कथा व्यास आचार्य चैतन्य द्वारा की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एडवोकेट ने सपत्नी दीपा जैन के साथ कथा पूर्व पूजन कराया मुख्य अतिथि भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन का मंदिर समिति अध्यक्ष पूनम गर्ग व पदाधिकारीगणों ने पटका व पुष्माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा नेता जैन ने कथा व्यास आचार्य चैतन्य को प्रणाम करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत भागवत पुराण हिंदुओ के 18 पुराणों में से महत्वपूर्ण है जिसके स्मरण व श्रवण करने से जन्म जन्म के पापों का सर्वनाश हो जाता हैं। और श्राध्द पक्ष में पितरों को प्रशन्न कर अचूक आध्यात्मिक महत्वपूर्ण धर्म मार्ग है और कहा भी गया है। पित्र देवो भव हमसब को श्रीमद्भागवत की कथा सुन कर पुण्य फल की प्राप्ति करनी चाहिए व मानव जीवन को सार्थक करना चाहिए मंदिर समिति द्वारा समय समय पर ऐसे धार्मिक अनुष्ठान कराए जाने के लिए साधुवाद के पात्र हैं। व पितृदेवो शांति व उद्धार हेतु श्रीमद्भागवत कथा आयोजन कराया जाना समस्त मानव जाति के लिए फलदायी है कथा का मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग रहा आचार्य केशव सुवेदी,मदन सुवेदी व रोहित शास्त्री ने भी कथा में साजसज्जा संगीत में सहयोग किया व क्षेत्रीय पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा ने भी वक्तव्य रख श्रीमद्भागवत कथा पर उद्दगार व्यक्त किए इस अवसर पर कमलेश भटनागर,, विनोद नामदेव, सन्तोष गर्ग,सरिता,सुनीता,कमला शर्मा, सुमन वर्मा,नॅन्सी, अर्चना वालिया, भावना,शेफ़ाली, कृष्णा,बाला गुप्ता, उमा गोयल, सीमा बाटा, स्वेता गुप्ता,नैना जैन, यश जैन, अनिल वालिया,सचिन गोंड़वाल,अनुज आत्रेय,राकेश वर्मा,सुधीर चौधरी आदि मौजूद रहे।