Blog Dehradoon Haridwar Roorkee Uttarakhand

चमन लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुरूप,राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

Spread the love

 

(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। चमन लाल महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया l यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा दिशा निर्देशों के अनुरूप किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राम कुमार शर्मा एवं सचिव श्री अरुण कुमार हरित एवं कोषाध्यक्ष श्री अतुल हरित ने दीप प्रज्वलित कर किया l जिसमें NSS स्वयंसेवकों ने बैडमिंटन खेल में हिस्सा लिया तत्पश्चात ऑनलाइन माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव के रूप में आज के इस कार्यक्रम में आनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया l नासिक महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हम सभी को शिक्षा लेनी चाहिए कठिन परिस्थितियों में भी अपने आप को निरंतर प्रगति की ओर आगे ले जाना चाहिए l स्वामी विवेकानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे उनकी स्मरण शक्ति इतनी तीव्र थी कि जो कुछ एक बार पढ़ लेते थे वह हमेशा याद रहता था अतः छात्राओं को अपने ज्ञान अर्जन के लिए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए l कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मोहम्मद इरफान ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने के लिए संदेश दिया कि किस प्रकार उन्होंने भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व में भारतीय सनातन संस्कृति की ध्वज पताका का परचम लहराया l इसी क्रम में कल दिनांक 10 जनवरी, 2024 को डॉ. निशंक के मार्गदर्शन में राष्ट्रभाषा संकल्प यात्रा और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया यह राष्ट्रभाषा संकल्प यात्रा ऋषिकुल मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी पर संपन्न हुई l इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रभाषा को बढ़ावा देना जिससे आज का युवा अपनी राष्ट्रभाषा से प्रेम कर सके l इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *