रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
लखीमपुर खीरी की घटना को मोहम्मद आदिल फरीदि ने बताया निंदनीय, मुआवजे की घोषणा करने पर सरकार का जताया आभार रुड़की नेहरू नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस हुई लखीमपुर खीरी की घटना के मृतकों को 45 लाख, मृतक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी व घायलों को एक-एक लाख रुपये दिये जाने तथा पूरे घटनाक्रम की एसआईटी जांच को लेकर एनएचआरसी के राष्ट्रीय कन्वनीर व पूर्व जज डाॅ. आनंद वर्द्धन ने पीएम कार्यालय व उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर व ई-मेल के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने उनकी 2 मांगों को पूरा करते हुए मृतकों को 45 लाख, मृतक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की। जिसके लिए उन्होंने पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया। वहीं उन्होंने पुरजोर मांग भी उठाई की सरकार इस पूरे प्रकरण की एसआईटी जांच का आदेश जारी करें। साथ ही उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने यह भी बताया कि एनएचआरसी संगठन किसानों के साथ कंधे से कंध मिलाकर खड़ा हैं। उनकी हर समस्या को एनएचआरसी संगठन अपने स्तर से भी सरकार तक पहुंचाने का काम करेगा और किसानों को न्याय दिलाया जायेगा। साथ ही कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की गई। पत्रकार वार्ता में जिला महासचिव अजय कुमार, अंबाला के सचिव संजीव कुमार मौजूद रहे।