Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

रक्तदान महादान एक अभियान के अनुसार जरूरतमंदों को संगठन द्वारा किया जा रहा है रक्तदान,राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण कुमार सैनी

Spread the love

 

(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की। आपदा में फसलों के हुए नुकसान के सर्वे से संतुष्ट नहीं है किसान ,महक सिंह सैनी एडवोकेट अनीश उर्फ़ धनु विधानसभा पिरान कलियर के अध्यक्ष दीपक सैनी जिला अध्यक्ष जिला हरिद्वार किसान मजदूर संगठन सोसाइटी {रजि.} की एक बैठक होटल चांद सितारा पिरान कलियर में मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान के संचालन में संपन्न हुई तथा अनीश उर्फ़ धनु को विधानसभा पिरान कलियर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि आपदा के कारण फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा व्यावहारिक रूप से सर्वे नहीं कराया गया है तथा सभी पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है जिन किसानों को मुआवजा धनराशि दी गई है। वह वास्तविक नुकसान के अनुसार नहीं मिली है। सरकार द्वारा नुकसान के भरपाई के लिए जो मानक तय किए गए हैं वह अव्यवहारिक है। बैठक में संगठन सदस्य द्वारा संतोष व्यक्त किया गया कि संगठन द्वारा चलाए जा रहा रक्तदान महादान एक अभियान सफल कार्यक्रम है,और इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंद को रक्तदान कर मानवता की सेवा की जा रही है जो सराहनीय कार्य है। प्रदेश प्रभारी ब्रह्म सिंह धीमान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कंबोज तथा प्रदेश महामंत्री एडवोकेट विपिन मित्तल द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार होगा ,जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को उचित सम्मान , स्थान दिया जाएगा तथा किसानों एवं मजदूर के हितों की लड़ाई को मजबूत करने के लिए प्रदेश संगठन द्वारा रणनीति तैयार की जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय प्रभारी रक्तदान योगेंद्र सैनी अनुज कुमार सैनी राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एडवोकेट गौरव धीमान , रोशन,हसन,मुजाहिद,मज्जफर, वकील, मौसम अली, सलीम ,नसीम,इकबाल उर्फ बल्ला,इजराइल,कामिल,साबिर राणा, आकिल प्रधान ,रविंद्र सैनी विधानसभा ज्वालापुर के अध्यक्ष राजपाल कंबोज रोशन अली राकेश भगत इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *