(संवाददाता;-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की| उत्तरांचल पंजाबी महासभा, रुड़की की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानगर महिला अध्यक्षा श्रीमती पूजा नंदा के नेतृत्व में रुड़की के एक होटल में आयोजित किया गया इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर पूजा नंदा ने कहा कि यह नववर्ष हम सबके लिए एक खास मौका लेकर आ रहा है क्योंकि इस वर्ष प्रभु श्री राम 500 वर्षों बाद अपने घर अयोध्या नगरी में विराजमान हो रहे हैं इस अवसर पर पूरा देश उत्सव में डूबा हुआ है। हम सभी महिलाएं भी प्रभु राम के इस आगमन पर हर्ष उल्लास में नव वर्ष को मना रही हैं, हम सबके सौभाग्य की बात है कि हमें प्रभु श्री राम के इस उत्सव में सम्मिलित हो पा रही हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची, कार्यक्रम में पहुंची किरण आहूजा ने कहा कि पूजा नंदा द्वारा पूरे वर्ष महिलाओं को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते रहते हैं वह सभी को साथ लेकर चलती हैं। और सभी का आदर करती हैं। इसीलिए महिलाएं उनके कार्यक्रम में आना पसंद करती हैं इस अवसर पर मंजू पवार ने कहा कि यह हम सब के सौभाग्य की बात है कि श्री राम के आने का उत्सव हम सबके भाग्य में हैं। पूजा शर्मा ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम के होने का काफी लंबे समय से इंतजार था और वह हमेशा पूजा नंदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रहती हैं। पूनम छाबड़ा और किरण ग्रोवर ने कहां की इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर प्रीति गुप्ता, पूजा शर्मा, आंचल ने अपने नृत्य की प्रस्तुति की, नीरू द्वारा कार्यक्रम में खेल खिलाए गए, सभी महिलाओं ने अवसर पर रैंप वॉक किया, रेखा नीरवाल, चंचल छाबड़ा द्वारा सुंदर गीत की प्रस्तुति की गई,कार्यक्रम में भाग लेने वालों में किरण ग्रोवर, किरण आहूजा, पूजा शर्मा ,रेखा निर्वाल, नीरू, ज्योति, मंजुला, उमा सैनी, प्रीति चौधरी ,नेहा चौधरी, चंचल छाबड़ा, दीपिका गौतम, निशा, सुदेश , निर्मला,विशाखा, रिया, निधि, कोमल ,शीतल भल्ला, सपना भल्ला,एकता ,आंचल , वान्या, आदि उपस्थित रहे।