बीस वर्ष की आयु में स्टार्टअप प्रतियोगिता में धर्मनगरी का मान व राज्य का गौरव बढ़ाते हुए मनन वर्मा ने स्टार्टअप प्रतियोगिता में प्रथम 12 प्रतिभागियों में नंबर वन स्थान प्राप्त किया। ज्वालापुर के निवासी मनन वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्टार्टअप उत्तराखण्ड की आॅनलाईन प्रतियोगिता में पूरे राज्य से दस चयनित प्रतिभागियों में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते नवंबर में प्रतियोगिता की प्रथम मे उत्तराखण्ड के सभी जिलों से लगभग हजारों प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। इसके बाद फरवरी में आयोजित दूसरे चरण में 50 प्रतिभागियों का चयन किया गया। अंतिम चरण में चयनित हुए 12 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों में शिक्षा में उनके स्टार्टअप का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि हरिद्वार से पहली बार किसी स्टार्टअप का चयन प्रथम स्थान के लिए हुआ है। इसके लिए उन्हें विभाग की ओर से 50 हजार रूपए का पुरूस्कार भी दिया जाएगा। बारहवीं तक की शिक्षा सेंटमेरी से पूरी करने वाले मनन वर्मा 4 किताबें भी 20 वर्ष की आयु में लिख चुके हैं। जिनमें से 3 प्रकाशित हो चुकी हैं। मनन वर्मा के पिता हर्ष वर्मा ने मनन वर्मा के उत्तराखण्ड स्टार्टअप में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही स्टार्टअप योजना युवक युवतियों के लिए कैरियर बनाने का सशक्त माध्यम है। स्कूली शिक्षा के साथ साथ अन्य एक्टीविटी में भी बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए। कड़ी मेहनत व लगन से ही अच्छा मुकाम पाया जा सकता है। मनन वर्मा की माता सीमा वर्मा ने कहा कि मनन वर्मा अधिकांश किताबें पढ़ने में अपना समय व्यतीत करता हैं। फेसबुक, वाॅटसअप, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल भी जागरूकता पैदा करने के लिए करता है। युवाओं को मुफ्त किताबें लिखने की जानकारियां भी इन साईटों के माध्यम से मनन वर्मा द्वारा दी जाती है। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा व बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने मनन वर्मा की उपलब्धि पर हर्ष जताया और कहा कि धर्मनगरी के साथ साथ राज्य का गौरव बढ़ाने में मनन वर्मा ने बेहतर काम किया है। स्टार्टअप में प्रथम स्थान प्राप्त करना राज्यवासियों के लिए गौेेरव की बात है। शिखर पालीवाल ने मनन वर्मा को बीइंग भगीरथ से जुड़ने का आमंत्रण भी दिया। विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करने पर मनन वर्मा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिचित, शुभचिंतक व मित्र उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। विपिन गुप्ता, आशीष मेहता, कमल अरोड़ा, संदीप, अशोक, शिवम, जगदीश, गौरव, सुभाष वर्मा आदि ने मनन वर्मा को बुके भेंटकर स्वागत करते हुए बधाई दी।
Related Articles
काशीपुर निवासी हिमांशु प्रजापति का पांचवें दिन भी नहीं लगा सुराग
Spread the love रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की हिमांशु प्रजापति अपने माता पिता की अकेली संतान था। 21 मई शनिवार को ऋषिकेश एम्स में अपनी चाची को दवाई दिलाने गया था। वापसी में हरिद्वार गणेश घाट पर नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया था। जिसकी सूचना मायापुर चौकी व गैस प्लांट चौकी बहादराबाद […]
मोहम्मद आदिल फरीदी को जिला महामंत्री का सोपा पदभार – वही झबरेड़ा मंडल अध्यक्ष बनाए गए मोहम्मद सलमान, पार्टी के सभी पदाधिकारी का जताया आभार
Spread the love (संवाददाता :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। आपको बता दे की ग्रामीण जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला महामंत्री का पदभार कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी को सोपा गया है। लगातार कई वर्षों से गरीब लाचार मजलूम लोगों की सेवा करते आ रहे हैं मोहम्मद आदिल फरीदी। वही मोहम्मद सलमान को भी झबरेड़ा मंडल अध्यक्ष […]
थाना बेहटा मुजावर इस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह द्वारा आज आर्यावर्त ग्रामीण बैंक आठवां बैंक चेक करते हुए ताकि होने वाली छुटपुट घटनाओं से मिल सके छुटकारा।
Spread the love उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट थाना बेहटा मुजावर में शहर की सुरक्षा के लिए लगाए 13 में से सिर्फ 2 कैमरे ही कर रहे हैं काम, दोनों थाना सिटी में शहर में बढ़ रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं में हो सकती है बढ़ोतरी शहर व गांव की सुरक्षा व असामाजिक […]