(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की। आपको बता दे की रुड़की के बेलड़ा गांव के ग्रामीण 19 दिन से लगातार अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम रुड़की के सामने धरने पर बैठे थे जिस पर रुड़की क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना समर्थन धरने पर बैठे ग्रामीणों को दिया था उसी कड़ी में खानपुर के जनता विधायक उमेश कुमार भी ग्रामीणों के संपर्क में शुरू से ही थे जिस पर जनता विधायक उमेश कुमार ने अपने अधिक प्रयासों से सरकार को सचेत कर प्रशासन के द्वारा इस धरने को समाप्त करने एवं 12 सूत्र मंगवाने पर विवश किया जिसको लेकर संपूर्ण ग्रामीणों ने उमेश कुमार का बुक एवं माला पहनकर धन्यवाद किया वही जनता विधायक उमेश कुमार ने कहा कि इंसानियत के नाते उन्होंने केवल और केवल उनकी मदद की है इसको इसका श्रेय वह नहीं मानते कि उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि यह नेत्रपाल और योगेश की अकेले की लड़ाई नहीं बल्कि पूरे समाज की लड़ाई थी जिसमें यह लोग अपने अधिक प्रयासों से जीते हैं।