रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने हॉस्पिटल शुभारंभ कराते समय हॉस्पिटल संचालन कर रहे संचालको को कहा आपके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आमजन नागरिक की स्वस्थवर्धक स्व्स्थ रखने के उद्देश्य से यह स्व्स्थ केंद्र खोल कर जनकल्याण कार्य किया गया हम इसकी जितनी सराहना करें वह कम होगी हम आपसे मानवता नाते विश्वास करते हैं कि वर्तमान में कोरोना काल की दस्तक पुनः हो रही हैं इस कारण आप अपने स्व्स्थ केंद्र से विशेषतया क्षेत्र की जनता को कोरोना मुक्त स्वस्थवर्धक औषधि का वितरण कराए हम मानवता नाते शासनिक स्तर पर जनकल्याण व जनजन को स्वस्थवर्धक रखने में प्रयासरत रहेंगे अतिथि राजेन्द्र चौधरी जी ने भी जनजन को स्वस्थवर्धक किये जाने पर सहयोग करने की बात कही हॉस्पिटल शुभारंभ अवसर पर संचालको ने अतिथियों का फूलों के बुक्के दे व फूलों की माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया संचालकों ने कहा कि हमने उक्त हॉस्पिटल जनसेवार्थ उद्देश्य पूर्ति हेतु शुरू किया है ताकि अकस्मात रोगग्रस्त रोगी को उपचार समय पर मिल जाए हमारे हॉस्पिटल में 24 घण्टे ओ.पी. डी. व फिजिशियन व स्त्री रोग की तत्कालीन सुविधा उपलब्ध होगी और यदि किसी कारणवश रोगी को हमारे हॉस्पिटल में उपचार नही मिल पाता तो तत्काल प्रभाव से अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट उपचार हेतु एम्बुलेंस इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध हैं हमारे हॉस्पिटल में एम.डी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनप्रीत ,डॉक्टर कमला एवं फिजिशियन डॉक्टर अंकित त्यागी ,डॉक्टर राकेश आदि उपचार हेतु रहेंगे हॉस्पिटल शुभारंभ अवसर पर अनिल अरोड़ा, राव फरमान ,सहजाद अल्वी,प्रताप,सचिन गोंड़वाल आदि मौजिज ग्रामीण मौजूद रहे।