रिपोर्ट ब्रह्मानन्द चौधरी रुडकी
उत्तराखण्ड। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधायक उमेश कुमार ने सदन के अंदर ख़ानपुर क्षेत्र के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।
आपको बता दें कि उमेश कुमार ने खादर क्षेत्र में तटबंध का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ये क्षेत्र आज भी विकास के दृष्टिकोण से 1947 जैसा है जहाँ विकास की किरण तक नही पहुँच पाई। उन्होंने सोलानी नदी के तटबंधों का मामला उठाते हुए कहा कि पूर्व में 22 करोड़ रुपये के काम यहाँ सिंचाई विभाग ने करवाये थे जिनमें जमकर भृष्टाचार हुआ औऱ आज भी तमाम सबूत होने के बाबजूद भी फाइल शासन में दबी है जिसमे कि दोषियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होनी है।
उमेश कुमार ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसानों की जमीनें पानी मे डूब जाती हैं जिसकी वजह से फसलें बर्बाद हो जाती हैं यहाँ तक कि अधिकांश परिवारों की आजीविका ही यहाँ कृषि है जिसकी वजह से उन्हें दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।
वहीं उमेश कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र में आज भी परिवहन की कोई व्यवस्था नही है जिसके लिए उन्होंने परिवहन मंत्री से शीघ्र इस क्षेत्र में बसें चलाने का आग्रह भी किया।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य के बड़े मुद्दे पर उमेश कुमार ने बताया कि आज भी इस क्षेत्र में सीएचसी सेंटर न होने से मरीजों को हरिद्वार या एम्स ऋषिकेश ले जाना पड़ता है । जिस दौरान क़ई बार किसी की जान भी चली जाती है । उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र में एक सीएचसी सेंटर खोला जाय।