रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। राम डोल शोभायात्रा का शुभारंभ सर्वप्रथम लड्डू गोपाल जी के सम्मुख विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती करते हुए सभा के पदाधिकारियों द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभा के कार्यवाहक प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि यह रामडोल शोभायात्रा की परंपरा लगभग 100 – 150 साल पुरानी हो चुकी है जो रूड़की वासियों के लिए भी गौरव का विषय है।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में राम डोल शोभायात्रा में भगवान के स्वरूप की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही साथ ही रुड़की नगर के कई मंदिरों ने अपनी मंदिरों की झांकियां भी शोभा यात्रा में सम्मिलित कर शोभा यात्रा का मान बढ़ाया। इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभा ने सभी झांकियां को एवं सम्मिलित हुए मंदिरों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया एवं उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सभा के उप मंत्री नवीन अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, उप प्रधान सोहनलाल मित्तल, विष्णु कुमार अग्रवाल, सदस्य अमित अग्रवाल ,विकास अग्रवाल, पुरोहित सचिन शर्मा पुरोहित रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।