रिपोर्ट:- एसडी गौतम
नागल. कस्बे के भाटखेड़ी रोड स्थित गठबंधन पैलेस में भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी का सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित कर किया गया।
सदस्यता सम्मेलन में विचार रखते हुए भीम आर्मी जिला संयोजक शौर्य अंबेडकर ने सभी से घर घर व जान जन तक भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी को पहुंचाने की अपील करते हुए आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कहते हुए खतौली के भूपखेड़ी में गाड़ियों पर हुए पथराव की निंदा करते हुए सख्त लहजे में कहा कि चंद्रशेखर आजाद को अगर खरोंच भी आई तो भीम आर्मी ईंट से ईंट बजाने का कार्य करेगी।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर प्रधान ने सभी से अनुशासन में रहकर मिशन मूवमेंट को चलाते हुए अपने महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए बिना किसी आलोचना के विचारधारा को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर बहुजन समाज का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश के अंदर निकाय चुनाव में ओबीसी के आरक्षण का उदाहरण देते हुए सभी से एकजुट होकर सरकार को उखड़ने की बात कही।
पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक बौद्ध ने सभी से अधिक से अधिक कार्य करके संगठन को लगातार बुलंदी देने की बात कही।
कार्यक्रम में रामपुर मनिहारन विधानसभा प्रभारी अनिल रावण, देहात विधानसभा प्रभारी जितेंद्र बौद्ध, मिशन 78 के मंडलाध्यक्ष वागीश कश्यप, रमेश राज गौतम, नाजिर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद वाल्मीकि व जिला सचिव विनोद कुमार आदि ने भी विचार रखे।
सदस्यता सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश युवा महामंत्री राजू पहलवान व हिमांशु बौधी ने अपने साथियों सहित भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान राजू पहलवान को आजाद समाज पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष, हिमांशु बौधि को भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष, मोहन सिंह जिला सचिव, अरुण गौतम विधानसभा प्रभारी आसपा, सचिन खेवडिया को ब्लॉक प्रभारी आसपा व बबलू कर्णवाल को नागल ग्राम अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राहुल राज गौतम व अध्यक्षता डॉ० सुंदरलाल प्रधान ने की।
कार्यक्रम में मुकेश गायक द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति देकर माहौल बनाए रखा। कार्यक्रम संयोजक बहुजन विचारक बुल्ला शाह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मोहन सिंह, भूपेंद्र प्रधान, अजीत बाबरे, मनीष खुराना, अनिल कुमार, राहुल सहगल, लोकेश सहगल, डॉ० शिवदयाल, दीपक सैनी, आशीष कर्णवाल, ललित कुमार, नीरज गौतम, लक्की सम्राट, नितिन मुंगेर, सारूल, अर्जुन खुराना, हन्नू कर्णवाल, कुलदीप, नरेंद्र भलस्वा, सुनील कुमार, अवि नागल, मनीष नगली, रोहिल वाल्मीकि, राकेश पहलवान, हिमांशु बर्मन, लिल्लू मिस्त्री, अंकित कोलकी, सौरभ, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।