(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। विधानसभा झबरेड़ा के कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र जाति ने आज विधानसभा झबरेड़ा के ग्रामीणों को बहुत बड़ी सौगात दी है। 2.5 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का आज फीता काटकर विधायक जाति ने शिलान्यास का उद्घाटन किया है। जिस पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ फूलों की माला पहनाकर विधायक वीरेंद्र जाति का जोरदार स्वागत किया। वही आपको बता दे की यह बाईपास सड़क सैकड़ो गांव को रुड़की से जोड़ती है। यह सड़क सीधी पनियाली से होती हुई । रुड़की के रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी वही आपको बता दे की लगभग 20 वर्षों से इस सड़क का कार्य किसी विधायक द्वारा नहीं कराया गया जिस पर विचार करते हुए कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र जाति ने आज फीता काटकर इस सड़क का उद्घाटन किया, वही लाठड देवा शेख के प्रधान डॉ. सुफियान ने बताया कि वह विधायक वीरेंद्र जाति का दिल से आभार करते हैं। कि उन्होंने इस सड़क को बनाने की ठानी और वीरेंद्र जाती विधायक जमीन से जुड़े विधायक है। जिन्होंने विधानसभा झबरेड़ा में अपने अधिक प्रयासों से विकास कार्य करने की ठानी है। वही कार्यक्रम में मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी नेता मोहम्मद आदिल फरीदी ने बताया की आज तक किसी विधायक ने इस सड़क के बारे में नहीं सोचा और विधायक जाती नहीं इस सड़क को प्राथमिकता पर रखते हुए बनाने की ठानी है। यह सड़क कहीं गांव को रुड़की से जोड़ने का काम करेगी जिसका लाभ ग्राम वासियों को मिलेगा।