
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हीरो मोटोकॉर्प से निकाले गए अरुण सैनी के निवास पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के झबरेड़ा विधानसभा के प्रबल दावेदार राजपाल सिंह l
अरुण सैनी मजदूर ने राजपाल सिंह को सुनाई 4 सालों की आप बीती किस तरीके से षड्यंत्र रच कर हीरो मोटोकॉर्प ने मजदूर अरुण को काम से निकाल दिया, इंसाफ के लिए मजदूर झबरेड़ा विधायक देशराज से लेकर हरिद्वार सांसद, श्रम मंत्री ,मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तक पहुंचा l लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला पीड़ा इस बात की है कि मजदूर एक स्वयंसेवक भी है अपनी ही सरकार में स्वयंसेवक बेरोजगार है , सरकार की तरफ से निराश होकर मजदूरों अब अपनी लड़ाई को कानूनी तरीके से लेबर कोर्ट में लड़ रहा है और मजदूर को विश्वास है एक दिन मजदूर को सफलता अवश्य मिलेगी, राजपाल सिंह ने मजदूर को पूरा विश्वास दिलाया कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आते ही मजदूर को रोजगार अवश्य मिलेगा इस मौके पर अक्षय चौधरी ,ललित मेहरा, आदित्य सैनी ,पंकज धावल , चौधरी संजय, प्रीतम सिंह, डब्बू एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैन कुरिन आदि उपस्थित रहे

