रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।जनता केबिनेट पार्टी की प्रमुख भावना पांडे ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड को गर्त में पहुंचा दिया है।मंगलौर रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड की संपदा तथा यहां की जनता को लूटा है।आज राज्य की महिलाएं तथा बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।युवा बेरोजगार घूम रहा है तथा राज्य से हताश होकर यहां का युवा प्लान कर रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है।सरकारी नौकरियों को बेचा जा रहा है तथा राज्य की संपदा को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है।स्वयं को उत्तराखंड की बेटी बताते हुए भावना पांडे ने कहा कि वह लंबे समय तक राजनीति में रहकर प्रदेश तथा जनता की सेवा करती रही हैं और राज्य निर्माण में उनका अहम योगदान रहा है।कांग्रेस पार्टी में रहते हुए उनका राजनीतिक शोषण किया गया तथा महिलाओं का जो सम्मान इस देवभूमि में होना चाहिए वह नहीं हुआ।उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रमुखता से कहा कि वह अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच आई हैं तथा हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव स्वयं लड़ेंगीं।इस दौरान प्रेस वार्ता में समाजसेविका रश्मि चौधरी भी मौजूद रहीं।