कंप्यूटर छेत्र में अगृणी nkk ग्रुप का उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में दबदबा हैं, जँहा अन्य कंपनी बड़े सितारों को मौका दे रहें हैं वंही nkk ग्रुप छोटे सितारों को मौका दे रहा हैं ।। लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा का इनवेस्टमेंट कंपनी ने उत्तराखंड में किया हैं, जिसमें nkk इन्स्टिट्यूट के संस्थानों में लगभग 30 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ रहें हैं ।। nkk ग्रुप ने आयुषी बिष्ट जो की देवप्रयाग की रहने वाली हैं उनके साथ 1 साल का MOU कर दिया है।।
रातों -रात उनका नाम मुख्य चेहरा घोषित कर दिया जिसके साथ ही आयुषी को भविष्य में आगे और छेत्र में nkk institute डाल सकता हैं. Nkk ग्रुप ऑफ कंपनी के CEO नरेश कोहली द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं