हवन यज्ञ व पूजा अर्चना के मुख्य यजमान भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट द्वारा पूर्ण विधिविधान से पंडित बाल गोविंद थपियाल ने हवन यज्ञ सम्पन्न कराया पूजा अर्चना उपरांत फल वितरण किया गया एव मंदिर प्रतीक हिंदुत्व झंडे चढ़ाए गए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने पूजा दौरान भगवान शिव से प्रार्थना करते हुए कामना की कि भगवान महाकाल सदा सर्वदा अपने भक्तों की सच्ची भक्ति व्रत व पूजन व जल मात्र अर्पण करने से समस्त भक्तों पर कृपा की बरसात करते हैं भगवान शिव महाकाल हमारे तहसील क्षेत्र व समस्त नगर के नागरिकों पर हमेशा दया का आशीर्वाद बनाए रखना इसी क्रम में उच्च न्यायालय सीनियर अधिवक्ता बाबू सुखपाल सिंह पंवार ने भगवान शिव महादेव से समस्त जननागरिकगणों को धर्म के प्रति जागरूक करने का आशीर्वाद मागा और हमेशा निस्वार्थ जनसेवा का संकल्प लिया इस पूजा अर्चना में नायाब नाजिर अनिल कुमार, प्रभाकर शर्मा, सतीश शर्मा,सुखलाल शिव भक्त,सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार नागियांन, राजेश वर्मा,बंटी, कपिल कुमार,संजय,प्रमोद त्यागी,नरेश चंदेल,शेष सिंह राणा, आदि मौजूद रहे