रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रूड़की। ऊपर कारागर (जेल) में ब्रह्माकुमारी द्वारा एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैदीयों को नैतिक मूल्यों के बारे में बताया तथा ब्रह्माकुमारी का साप्ताहिक पाठ्यक्रम शुरू किया। जिसके द्वारा कैदीयों को ध्यान लगाते हुए। मानसिक शांति को पाने की विधि सिखायी गयी । सभी कैदीयों ने बहुत ही रुचि से ध्यान लगाने की क्रिया को सीखा तथा अपने संकल्पों को सकारात्मक करने के लिए प्रतिज्ञा की। सभी कैदीयों ने संकल्प लिया की यहां से सकारात्मक बातें सीख कर उन्हें अपने जीवन में धारण करेंगे,तथा जेल से बाहर जाने पर भी उन्हें अपने नियमित दिनचर्या में लाएंगे। संस्था द्वारा जेलर जय प्रकाश द्विवेदी का बहुत-बहुत आभार किया तथा कैदीयों का अनुशासन एवं जेल की सफाई देख कर उनको बधाइयां दी। जेलर द्वारा ध्यान कार्यक्रम को जारी रखने के लिए कहा गया। इस अवसर पर,बीके लक्ष्मीचंद,एल्विन रॉक्सी,बीके सुमन,बीके गगन,रवि इत्यादि
मौजूद रहे।