(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। मंगलौर में समाजसेवी और कांग्रेस के नेता आदिल फरीदी ने मंगलोर के लालबाडा में नईम भाई के कैम्प कार्यालय पर फ्री आँखों के कैम्प का शुभारंम कराया है।इस कैम्प का उदघाटन पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अयाज़ ने फीता काट कर किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने कहा कि वह आदिल फरीदी के शुक्रगुजार है। जो समय समय पर समाज सेवा के कार्य को बढ़ावा देने के लिए निशुल्क कैम्प का आयोजन करते रहते है, और उनके इस कार्य से काफी लोगो को फायदा भी मिलता है। वही मोहम्मद आदिल फरीदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह देहरादून में स्तिथ महेंत इंद्रेश हॉस्पिटल की मदद से इस तरह के कैम्प जगह जगह लगवाते रहते है। और आज यह कैम्प मंगलौर के लाल बाडा में लगाया गया है जहां पर अभी तक 250 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। करीब 12 -13 मरिज हमारे पास ऐसे इस कैंप में मिले हैं जिन्हें सफेद मोतिया है उनका इलाज आना जाना सब फ्री महेंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से किया जाएगा। मैं फिर एक बार नईम व ताजीम भाई का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि इन्होंने बढ-चढ़कर निशुल्क नेत्र जांच शिविर कैंप लगवाने में योगदान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जिला महामंत्री कांग्रेस पार्टी मोहम्मद आदिल फरीदी, पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज, सुमित प्रजापति,सलमान, कादिर, अरशद, नईम,ताजीम, अरशद,अली इत्यादि लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।