रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
झबरेड़ा से वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता की लगन और मेहनत काम आई,आखिर झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सप्ताह में 03 दिन के लिए डॉक्टर मिल गया है। समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ हरिद्वार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। कि झबरेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर नहीं है ।उनके पत्र का संज्ञान लेकर आज सीएमओ हरिद्वार ने झबरेड़ा में डॉक्टर की तैनाती कर दी है। वहीं समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह तैनाती कस्बे के हित में होगी जिससे कस्बेवासियों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का धन्यवाद वक्त किया।