Uncategorized

बसपा पदाधिकारियों व विधायकों ने सिविल लाइन्स में पत्रकार वार्ता कर किया सरकार का घेराव

Spread the love

रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की के सिविल लाइंस स्थित एक निजी होटल में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और विधायकों ने जिले में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान में लोगों की आर्थिक मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वीआईपी दौरे से कुछ होने वाला नही है।जनता को धरातल पर मदद की आवश्यकता है। इस दौरान पत्रकार वार्ता में मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी,लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद,बसपा प्रदेशाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष
चौधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि हाल ही में आई आपदा के चलते तमाम जगह हालात बद से बदतर हो गए हैं और लोगों के घर पानी में डूब गए हैं लेकिन सरकार के द्वारा किसी भी तरह की मदद पीड़ित परिवारों को नहीं दी जा रही है। बारिश और बाढ़ के बाद जिले के हालात बहुत खराब है लेकिन भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल है। लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि हरिद्वार की आपदा 2013 से बड़ी है पूरे जिले में पानी है और लक्सर विधानसभा क्षेत्र की 80 प्रतिशत आबादी जलभराव और बाढ़ से प्रभावित है। फसलें,पशुओं का चारा और घरों में खाने पीने की सामग्री खत्म हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने दौरा भी किया लेकिन इतनी देर के लिए आना काफी नही है। वीआईपी दौरे से जनता का कुछ नही होने वाला है। जनता के भले के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सामग्री और आर्थिक सहायता बांटी जाए। लोगों की मदद जमीनी स्तर पर की जाए।किसानों को प्रति बीघा के अनुसार मुआवजा दिया जाना चाहिए। भगवानपुर से बसपा प्रत्याशी रहे सुबोध राकेश ने कहा पूरे जिले में कुछ विधानसभाएं अधिक त्रस्त हैं। बारिश और बाढ़ से फसलों का नुकसान हुआ है। एसडीएम, तहसीलदार गांवों में जा रहे हैं लेकिन लोगों को चिन्हित करने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां ट्रिपल इंजन की सरकार है लेकिन धरातल पर किसी की कोई मदद नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *