रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
कार्यक्रम में प्राचार्य डा .राजेश कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन वृत्त का संक्षिप्त इतिहास दोहराते हुए कहाँ की उनके द्वारा किये गए कार्यो को भुलाया नही जा सकता तथा छात्र छात्राओं को उनके जीवनी का अनुसरण करते हुए देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात आर.पी भट्ट ने सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को आज के युग में अनुशासन के साथ परिश्रम द्वारा सफलता प्राप्ति का मार्ग बताया तथा शिक्षा द्वारा अपने देश तथा समाज का नाम ऊंचा रखने की प्रवृत्ति के बारे में बताया। तत्पश्चात एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा कु.अदिति ने विधि से संबधित कानूनों के बारे बताया गया। प्रतिभाग करने वाले अन्य छात्र मौ. साजिद, मौ .अजीम एवं मौ.आजम ने कार्यक्रम को सुचारू रखने हेतु बारी बारी से विधि से संबंधित अपनी निपुणता के बारे में बताया। इस मौके पर चमनलाल लॉ कॉलेज के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा ,सचिव अरुण हरित व निदेशक अतुल हरित,प्राचार्य राजेश कुमार,आचार्य कु.एकता भारती, कुसमाकर ,सत्यप्रकाश पाल, राजबीर सिह, गीतांजलि चौधरी, सुमित दक्ष, दिनेश कौशिक, विपिन, प्रमोद मेलकानी,अमित गुप्ता,राजन हरित, अर्जुन, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।