Blog Dhanori Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

मिशन हौसले के अंतर्गत उत्तराखंड पुलिस अब तक 500 लोगों को ऑक्सीजन पहुँचा चुकी है वहीं अस्पताल की सुविधा लेंव वालों की संख्या 200 है। 90 से100 लोगों को मिशन के तहत प्लाज्मा डोनेट किया जा चुका है।

Spread the love

 

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

संक्रमितों को प्लाज्मा देने को पुलिस लाईन में महानिदेशक की पहल पर दो दिवसीय निशुल्क एंटीबॉडीज टेस्ट कैम्प

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

देहरादून-: कोरोना से जूझती जिंदगियों को बचाने के प्रयास में उत्तराखंड पुलिस लगातार अपने बुलंद हौसले से पीड़ितों तक सहायता पहुँचाने को ‘मिशन हौसले’ के बूते रास्ते बना रही है। कोरोना संक्रमण की गंभीरता में सही समय पर प्लाज्मा की कमी से अस्पताल के बेड पर मौत को गले लगाने वाले मरीजो को वक़्त रहते प्लाज्मा डोनेट हो सके उसके लिए आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक की पहल पर उत्तराखंड पुलिस ने नीतू लोहिया फाउंडेशन की सहायता से रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में दो दिवसीय निशुल्क एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया।

कोरोना से हांफते प्रदेश को बचाने को उत्तराखंड पुलिस लगातार सुरक्षा पहरे से लेकर मानवीय मूल्यों पर प्रदेश की जनता की सुरक्षा कर रही है। कोरोना के खिलाफ अपने हर एकल व संयुक्त प्रयासों को दो दिन पूर्व उत्तराखंड पुलिस द्वारा ‘मिशन हौसले’ के नामकरण के साथ मजबूती देते हुए आम जनता को दवाईयों,सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता,प्लाज्मा डोनेशन जैसे प्रयासों को भी अपने इस मिशन के तहत शामिल किया गया था। जिस क्रम में आज उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा अपनी पत्नी व उपवा की अध्यक्षा अलकनंदा अशोक के साथ रेसकोर्स स्थित पुलिस लाईन में निशुल्क एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प का उद्धघाटन किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा अपनी पत्नी सहित स्वयं का एंटीबॉडी टेस्ट भी करवाया गया जिसके उपरांत अन्य पुलिस अधिकारियों व अथितियों द्वारा भी अपना टेस्ट करवाया गया।उत्तराखंड पुलिस और नीतू लोहिया संस्था, यंग इंडिया फाउंडेशन व ब्लड फ्रेंड्स संस्था के संयुक्त प्रयासों से पुलिस लाईन में आयोजित इस निशुल्क कैम्प को जनपद में रविवार व सोमवार तक के लिए लगाया गया है जो जनपद हरिद्वार में यह 11 व 12 मई को लगाया जाएगा।

मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित पुलिस महिदेशक ने कहा कि कोरोना से जंग में कई स्वयंसेवी संस्थाओं सहित,खास ग्रुप व व्यक्तिगत रूप से भी सहायता करने को आगे आ रहे है। उन्होंने कहा उत्तराखंड पुलिस द्वारा मिशन हौसले के अंतर्गत आयोजित यह निशुल्क एंटीबॉडी टेस्ट कैम्प उस लोगों के लिए आयोजित किया गया जो पूर्व में कोरोना संक्रमित रह चुके है व अब जिनके खून में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज बन चुकी है उनकी जानकारी मिल सके। इस कैम्प का प्रयोजन प्लाज्मा के जरूरतमंद लोगों व स्वयं से प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छुक लोगों को मिलाया जाना है।

इस दौरान प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर उन्होंने कहा कि जरूरत है कि जनता खुद पर कर्फ्यू लगाए ताकि पुलिस को उनपर कर्फ्यू न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि इस वक़्त लागू कर्फ्यू में राशन, सब्जी,दवाईयों की उपलब्धता लेने के लिए कुछ छूट दी गयी है किन्तु कुछ लोगों द्वारा इसका गलत फायदा उठाया जा रहा है। ऐसे लोग खुद के साथ अन्य लोगों की भी जान जोखिम में डाल रहे है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना इस वक़्त अपनी चरमता पर है,जिससे लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है इसलिए जब बहुत जरूरी हो तभी घरों से निकले।

उन्होंने कानून का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग पुलिस नियमों का उल्लंघन कर सडकों पर बेफिक्र घूम रहे है ऐसों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी जिसमे अब उनकी गाड़ियों को सीज करने से लेकर गिरफ्तार करने की कार्यवाही प्रभावी होगी।

 

 

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश के सभी बॉर्डर्स पर पोलिसतें द्वारा बाहरी राज्यों से आ रहे व्यक्तियों का स्मार्टसिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांचने के उपरांत ही राज्य की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन न होने पर पुलिस द्वारा आंगतुकों को बॉर्डर से ही वापिस भेजा जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के बॉर्डर्स का फिलहाल सील होने जैसे आदेशों को इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *