रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
देशराज करणवाल विधायक ने विगत दिवस हुए कृष्णा नगर में दिनदहाड़े बेटी की निर्मम हत्या पर गहरा दुख प्रकट किया और अपनी ओर से संवेदनाएं प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद महाराज ने भी घटना को निंदनीय बताते हुए इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का परिजनों को आश्वासन दिया। वहीं विधायक देशराज कर्णवाल ने मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को एक ज्ञापन सौंपकर एससी/एसटी एक्ट के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कृष्णा नगर गली नंबर 20 में अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ हुई अमानवीय घटना को अंजाम देते हुए गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उन्होंने बेटी के लिए एससी/एसटी एक्ट के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे 8.25 लाख में से 4.12500 लाख की तत्काल राशि दिलाए जाने एवं एक्ट के अनुसार मिलने वाली सभी सहायता पीड़ित परिवार को दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 5,00,000 की मदद पीड़ित परिवार को करने की अपील की।