Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू करा दिया है

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

गुरुवार से पडली गुज्जर गांव से इसका शुभारंभ किया था। शनिवार को पिरान कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू किया गया।
शनिवार को विधायक हाजी फुरकान अहमद द्वारा विधानसभा क्षेत्र के पिरान कलियर नगर पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि क्षेत्र के सभी गांव में सैनिटाइजर छिड़काव का कार्य कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जो सम्भव हो रहा है, जरूरतमंद लोगों की मदद कर उपलब्ध कराया जा रहा है और पीड़ितों की मदद करने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के पडली गुज्जर,तेलीवाला गांव से जन सुरक्षा को देखते हुए सैनिटाइजर छिड़काव कार्य का शुभारंभ किया गया था। क्षेत्र की जनता की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। वह लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहे हैं और क्षेत्र का बुनियादी विकास कार्य भी उनकी पहली प्राथमिकता में हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि महामारी से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन और दिशा निर्देश का पालन करते हुए जागरूक रहें। महामारी से घबराए नही, हम सबको मिलकर कोविड माहमारी से निजात पानी हैं और धैर्य बनाकर अपना व अपने परिवार का ख्याल रखें, सतर्क रहें, घर पर रहे, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सबको साथ मिलकर चलना होगा। इस दौरान सभासद पति इस्तेकार अली, सभासद नाज़िम त्यागी, सभासद गुलसाद सिद्दीकी,जिला पंचायत सदस्य जगपाल सिंह,यासीन प्रधान, इसरार शरीफ, भूरा गोलडन, शफीक, पप्पू पीरजी,अकरम मलिक, अमजद मलिक,सय्याद मास्टर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *