रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने श्याम नगर में सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में नाली निर्माण एवं पक्की सड़कों का कार्य लगातार प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है,जिन वार्डों में मार्ग क्षतिग्रस्त है,उन्हें पक्की सड़कों के रूप में विकसित किया जा रहा है।पानी की निकासी एवं जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए नालियां भी बनाई जा रही है।उनके द्वारा चुनाव पूर्व नगर निगम क्षेत्र में नाली निर्माण पानी की निकासी,जलभराव की समस्या से मुक्ति तथा पक्की सड़कों के निर्माण का वादा किया गया था,जो अब पूरा हो रहा है।पार्षद मंजू भारती ने कहा कि उनके वार्ड में पक्की सड़क एवं नालियों की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही है,जिसे उनके प्रयास से पूरा किया जा रहा है।अपने वार्डवासियों की सभी समस्याओं का समाधान प्रमुखता से किया जा रहा है।इस अवसर पर अरविंद कुमार,सुंदरलाल,मोहित अग्रवाल,प्रवीण त्यागी,नीरज शर्मा,धीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।