रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज बैहडेकी सैदाबाद गांव में स्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकित त्यागी के आवास पर महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की ओर से रक्तदान शिविर व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 500 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई,और उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। वही शिविर के दौरान 25 युवाओं ने ब्लड भी डोनेट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कन्हैया जी मंदिर के महंत कृष्णानंद महाराज व युवा भाजपा नेता अभिषेक राकेश ने कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा इस प्रकार के कैंप जनहित में अवश्य ही लगाना चाहिए ताकि लोगों को बाहर न जाना पड़े। और वह इस प्रकार के कैंप से स्वास्थ्य लाभ ले सके उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक अंकित त्यागी के प्रयासों की सराहना की और वही पर बोलते हुए अंकित त्यागी ने कहा कि जनहित में यह बड़ा कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान होता है। ऐसा करने से किसी भी बीमार व्यक्ति की जान बच जाती है। जो बड़े ही पुण्य का कार्य है। वही ग्रामीणों ने चिकित्सकों की टीम का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी मो.आदिल फरीदी ने सभी चिकित्सकों के इस कार्य की जमकर सराहना की और कहा कि महंत इंद्रेश अस्पताल की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के कैंप लगाए जाते हैं। जिसमें सभी लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। कार्यक्रम में 25 यूनिट रक्तदान किया गया। इस मौके पर अनिल त्यागी,मोहम्मद अरशद, पत्रकार ब्रह्मानंद चौधरी,डॉ.अमन गुप्ता,दिनेश कुमार,नवीन कुमार, मनोज कुमार,विनय त्यागी, सतीश त्यागी, मेहर चंद त्यागी, साधु राम मुखिया, मनोदत, विशाल त्यागी,गौरव त्यागी कुमारी नीतू कश्यप,मन्नू, एडवोकेट बृजमोहन वहीं चिकित्सक टीम में सुमित प्रजापति ब्रांड एंबेसडर महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून, शोरब,डा.दिविजा अरोड़ा,डॉ.शिवानी,यादव,मोनू,विकी, सौभाग्य, गुरफलिन, प्रिया,करिश्मा,विक्की इत्यादि सेंकड़ों की संख्या में मोजुद रहे।