रिपोर्ट अमित कुमार बालियान लंढौरा
लंढौरा।लंढौरा पुलिस द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों एवं पटाखा बुलेट व ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाकर चालान काटे। साथ ही पुलिस द्वारा कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है , और लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक कर रही है। साथ ही क्षेत्र में कडी चेकिंग कर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं। शनिवार को लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा अपनी टीम कांस्टेबल रोहित बारोडिया,कांस्टेबल दिनेश शर्मा के साथ चौकी क्षेत्र के मंगलौर लंढौरा मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर पटाखा बुलेट व ओवरलोडेड वाहनों के चालान काटे एवं पटाखा बुलेट को सीज किया गया। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चौकी क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व्यक्ति व पटाखा बुलेट व ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ चैकिंग अभियान चालक चालान काटे गये है। और पटाखा बुलेट को सीज की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया है। की चौकी क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करने वालों को किसी सूरत में बक्सा नही जायेगा। जो लोग क्षेत्र में गैरकानूनी कार्य करते हुऐ पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा।