रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
पिरान कलियर। के बेलडा ग्राम में कुछ दिन पहले दलित समाज के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसमें जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन ने युवक की मौत दुर्घटना से होने का दावा किया है वही मृतक युवक के परिजनों व समाज के लोगों ने एक अन्य समाज के युवक पर दलित समाज युवक की हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद गांव में बड़ा बवाल भी हुआ था। वही कल अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भी बेलडा ग्राम पहुंचे थे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और आज सोमवार को भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद का बेलडा में मृतक युवक के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित था जिसके चलते आज भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ बेलडा ग्राम में पहुंचे। इस दौरान रजवाड़ा फार्म हाउस पर एक बड़ा काफिला दिखाई दिया जिसमें बाइको और कारों में भारी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने जय भीम के नारे लगाकर मृतक युवक पंकज को इंसाफ दिलाने की मांग की है। वही मौके पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बेलड़ा ग्राम में जो हुआ वह बहुत गलत हुआ है जिनके साथ अन्याय हुआ है उन्हें न्याय दिलाने के बदले पूरी सरकार और प्रशासन अपराधियों को बचाने में लगी है। साथ ही साथ उसके बाद जो कुछ हुआ वह दलित समाज को कुचलने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी इसे बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगी। वह पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर वार्ता करेंगे अगर कोई निष्कर्ष नही निकलता तो आने वाले समय में महापंचायत की जाएगी।