रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। खबर लकसर से है जहां खानपुर विधायक के नेतृत्व में आज दल्लावाला से लेकर वाया खानपुर होकर लक्सर तहसील तक हजारों ट्रैक्टरों के जरिए एक विशाल रैली का आयोजित की गई इस दौरान खानपुर विधायक द्वारा खुद ट्रैक्टर चलाकर इस रैली का नेतृत्व किया गया विधायक ने कहा कि गत दिनों में लक्सर में बाढ़ से समूचा क्षेत्र बर्बाद हो चुका है। उन्होंने सरकार पर दौहरे रवैए का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा ताज़ा आँकलन के मुताबिक कुछ किसान आंशिक तो कुछ पूर्णत: प्रभावित बताए गए हैं खानपुर विधायक द्वारा सरकार से तहसील क्षेत्र में 11 हज़ार रुपए प्रति बीघा मुआवजे सहित पूर्ण बिजली बिल की माफी और किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण माफ करने की मांग उठाई गई इतना ही नहीं बल्कि बाढ़ के कारण आपदा के दौर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सियासी दिग्गजों के दौरों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई मंत्री अपने चेले चहेतों के साथ वर्तमान में बाढ़ग्रस्त लक्सर क्षेत्र में हवा-हवाई दौरा कर रहे हैं। और ऐसी युक्त गाड़ियों के काफिले के साथ सिर्फ अपने गुर्गों के इशारों पर काम कर रहे हैं खानपुर विधायक ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें ।