Uncategorized

आपदापीडित परिवारों की मदद हेतु स्पर्श गंगा और गंगा परिवार ने भेजी राहत सामग्री

Spread the love

रिपोर्ट :-बरहमानंद चौधरी रुड़की

हरिद्वार जिले में बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए सैकड़ो जरूरतमंद परिवारों को स्पर्श गंगा और गंगा परिवार के सयुक्त तत्वाधान में राहत सामग्री ( सूखा राशन) भेजी गई। कार्यक्रम प्रभारी रीता चमोली ने बताया, स्पर्श गंगा टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगो के घरों से प्रशासन के सहयोग से पानी निकलवा रही है। लोगो को भोजन पहुंचा रही है, पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवा रही है।
सेवा के इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज स्पर्श गंगा प्रहरी पीड़ित परिवारों के घरों पर जाकर मिलाप नगर ,राजेंद्र नगर, सुभाष नगर कृष्णा नगर ,शास्त्री नगर, आजाद नगर ,पाडली गुज्जर ,पनियाला , शिव पुरम आदि में राहत सामग्री(सूखा राशन) पहुचायेंगे। स्पर्श गंगा का उद्देश्य मानव सेवा माधव सेवा है।
कार्यक्रम संयोजक सावित्री मंगला और मनु रावत ने आह्वान किया कि सभी संस्थाए पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आये और प्रशासन का सहयोग करें।सभी के छोटे छोटे प्रयासों से हम इस आपदा का सामना कर सकते है। इस कार्यक्रम में,सावित्री मंगला,मनु रावत, नीलकमल, सर्वेश गोस्वामी, हेमा बिष्ट,तृप्ति कंसल, गीता कार्की, आशा धस्माना, दमयंती नेगी, नीता रानी, प्रभा भट्ट,मितुषी,रश्मि कश्यप,पुष्पा बुड़ाकोटी, कमला कैन्थोला, मीनाक्षी तोमर, सरोजनी जदली, किरण सिंह,रेखा नेगी,आरती बोखण्डी, पुष्पा ऐठानी, अनीता शर्मा, ने सेवा कार्य मे सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *