Uncategorized

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर शायर अफजल मंगलौरी सहित कवियों को किया सम्मानित

Spread the love

 

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शायर-कवि तथा उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी को देहरादून में आयोजित सर्वभाषा कवि सम्मेलन में सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलौरी ने उत्तराखंड निर्माण से पूर्व तथा राज्य निर्माण के बाद भी विदेशों में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया।मुख्यमंत्री धामी ने शाल सम्मान पत्र और चैक प्रदान करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार सभी भाषाओं के विकास और समृद्धि के लिए भाषा विभाग की ओर से ये आयोजन किया गया है,जो प्रधानमंत्री के सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र की ही प्रेरणा का स्वरूप है।मुख्यमंत्री धामी ने विशेष फरमाइश कर मंगलौरी का गीत सुन उनकी सराहना की तथा अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अफजल मंगलौरी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की।इस अवसर पर प्रदेश के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भाषा विभाग की तरफ से हर साल सँस्कृत,हिंदी,गढ़वाली, कुमायूंनी,उर्दू,फ़ारसी, जौनसारी भाषाओं के साहित्यकारों को विशेष अवार्ड्स प्रदान किये जाने की योजना है।भाषा संस्थान की निदेशक स्वाति भदौरिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।शायर मंगलौरी को यह सम्मान मिलने पर मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा,श्रीमती रश्मि चौधरी, संजय अरोड़ा,पूर्व पालिका अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,पीयूष ठाकुर,सुनील साहनी,सलमान फरीदी,ईश्वर लाल शास्त्री,इमरान देशभक्त,नफीसुल हसन,पारुल भाटिया,अंजुम गौर,सपना चौहान,सोनिया सैनी व प्रीति अग्रवाल आदि ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *