(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) किसानों को गन्ने की पर्चियां के लिए समुचित व्यवस्था हो – राष्ट्रीय सचिव ब्रह्म सिंह धीमान हरिद्वार जिले की हर विधानसभा में जल्द ही होंगे विधानसभा अध्यक्ष घोषित प्रदेश उपाध्यक्ष रविंदर सैनी किसान मजदूर संगठन सोसायटी द्वारा लगातार हरिद्वार जिले के अंदर सभी विधानसभाओं में संगठन विस्तार पर लगातार कार्य चल रहा है इसी श्रृंखला में आज ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम जसवा वाला में एक बैठक का आयोजन सुमन जी के निवास पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकरण सैनी द्वारा की गई संचालन राजपाल कंबोज ने किया ,इस बैठक में राष्ट्रीय प्रदेश एम जिला कार्यकारणी के पदाधिकारियों उपस्थित रहे। इस बैठक ने ज्वालापुर विधान सभा की महिला अध्यक्ष की घोषणा की गई, साथ ही महिला जिला अध्यक्ष हरिद्वार की भी घोषणा की गई,मनिता सैनी निवासी जसवावाला को विधानसभा अध्यक्ष और सुमन सैनी निवासी जसवावाला को महिला जिला अध्यक्ष बनाया गया यह घोषणा जिला अध्यक्ष दीपक सैनी जी द्वारा की गई। इस घोषणा कार्यक्रम में सुबोध सैनी , सुनीता देवी ,मगन देवी , प्रीति ,सुभाष ,महेंद्र, प्रमजित ,राजकुमार,विकाश आदि गांव के गण मान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक सैनी जी द्वारा संगठन के बारे में गांव के गणमान्य लोगों को जानकारी दी गई, और बताया गया कि संगठन किस प्रकार से निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहा है, इस डेंगू जैसी महामारी में राष्ट्रीय ब्लड बैंक प्रभारी योगेंद्र सैनी जी लगातार संगठन के लोगों से सहयोग लेकर आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं ,जैसे ही किसी मरीज को प्लेटलेट्स या रक्त की आवश्यकता होती है। ब्लड बैंक प्रभारी तुरंत संगठन के लोगों से सहयोग लेकर मरीज को तुरंत प्लेटलेट्स और रक्त मुहाइया कराते हे संगठन की रीति नीति से प्रभावित होकर लोगों ने संगठन से जुड़ने के लिए भारी तादाद मैं इच्छा जताई।