उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
बांगरमऊ/उन्नाव प्रधान बनते ही ग्रामो में फिर हो गया ग्राम प्रधानों का खेल चालू ग्राम प्रधान के द्वारा नाबालिग बच्चों से कराई जा रही है बाल मजदूरी।
उन्नाव के गंजमुरादाबाद के बहलोलपुर मुत्तलिस गांव के ग्राम प्रधान की हीलाहवाली के चलते नाबालिग़ बच्चों के भविष्य का ख़ात्मा।
मनरेगा में कार्य करते दिखे बाल मजदूर।
भीषण गर्मी और सिर पर बोझ,धधकती धरती और पैरों में छाले।
नरेगा मजदूरों की ये कैसी नियति,बाल मजदूरों से कराया जा रहा मनरेगा।
इस भीषण गर्मी में बांगरमऊ क्षेत्र का पारा 35 पर जा रहा है, सूरज आग उगल रहा है।
ग्राम प्रधान की हिमाकत देखिए नाबालिग बच्चों के भविष्य से खिलवाड़।
विकासखण्ड गंजमुरादाबाद की ग्राम पंचायत बहलोलपुर मुत्तसिल का मामला।