रुड़की: सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी व मोहम्मद इंतजार के नेतृत्व में महारैली का आयोजन
(रिपोर्ट जावेद अंसारी) सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी एवं वरिष्ठ नेता मोहम्मद इंतजार के नेतृत्व में महारैली का आयोजन हुआ। ए पी जी अब्दुल कलाम चौक पर रमेश जोशी ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार को घेरने का काम किया और सरकार को घेरते हुए अनेकों सवाल उठाए जिसमे भ्रष्टाचार, कांग्रेस नेताओ द्वारा पुलिस पर अनावस्यक दबाव बनाकर झूठे मुकदमे लिखवाना,किसानों की आपदा में बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग की गई, बिजली पानी,सड़के,शिक्षा,स्वास्थ्य,आदि मुद्दों पर रमेश जोशी ने आड़े हाथों लेते हुए जमकर बरसे और भ्रष्ट अधिकारियों को सीधी चैतावनी दे डाली या तो भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचारी छोड़े या नौकरी।
और पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे लिखने पर पुलिस को चैतावनी देते हुए कहा कि या तो अपनी कार्य शैली को सही कर लो नही तो सजा भुगतने को रहे तैयार किसी भी बेकसूर का उत्पीड़न बर्दाश्त नही होगा।
महारैली मंगलौर स्थित ए पी जी अब्दुल कलाम चौक से शुरू होकर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय तहसील पहुंची जहा पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी भ्रष्टाचारी को लेकर जमकर बरसे,और भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की कार्य शैली से नाराज पुलिस अधिकारी को मौके पर बुलाकर मामलों से अवगत कराकर दोषियों पर कार्यवाई की मांग की। वही मोहम्मद इंतजार ने अपने संबोधन में भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोलते हुए इन पर कार्यवाई की मांग की। खनन माफियाओं पर कार्यवाई की मांग भी की।
उक्त मामलों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सरकार को भेजा।और सरकार से मांग की किसानों की आपदा में बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा जल्द जल्द से दिलाने की मांग की जाएगी।और कांग्रेसी नेताओ द्वारा पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाकर झूठे मुकदमे लिखवाना,भृष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग,सड़क,बिजली,पानी आदि समस्याओ का समाधान कराने की मांगो को पूरा कराने की मांग की गई।
माहरेली में विरोध धरना प्रदर्शन करने वालो में सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,प्रदेश सचिव आशीष सैनी,अर्जुन करणवाल, अशोक पाठक,सर्वेश,रवि,एवं हमारी मात्र शक्ति:-महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी, हिमानी अग्रवाल,नेहा राघव,सोनम, परमजीत कौर,उषा पाठक, संजू,सिरया,माया ,महिला मोर्चा से जिला महासचिव दीपा धीमान,रीकू सिंह,सुधा शर्मा,रीता,उर्मिला, विनोद देवी,बबली,रचना, लक्ष्मी,संगीता,वंदना शर्मा उपस्थित रहे।पूर्व लंढोरा चैयरमैन मोहम्मद मुर्तजा,बुक्कनपुर प्रधान जुल्फिकार अली,बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,रहीस अहमद, मुर्तजा, प्रधान मुजफ्फर अली, डा० फैजान अली,अलिजान, हिफाजत,हाजी इरफान अहमद,उस्मान अहमद,रहीस अहमद,साजिद अली,सत्तार अली,सभासद गुलशाद सिद्दीकी, डॉ०सोनू कुमार,जाबिर त्यागी, अकलीम त्यागी,पाल्ला,नफीस अहमद,मुर्सलीन,जावेद,नावेद, नौशाद अली,नईम,हारून, नावेद अली,जावेद अली,मुस्तकीम आदि सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।