(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की)खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा पिछले एक साल से लगातार मिशन 2024 की तैयारी को लेकर हरिद्वार जिले में सक्रिय हैं। खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा इसी संबंध में अपने कैंप ऑफिस रुड़की गंग नहर किनारे गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक ली गई जिसमें कार्यकर्ताओं को लोकसभा हरिद्वार मिशन 2024 के लिए जुड़ने का मंत्र कानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा दिया गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने कहा है कि जिस तरीके से सभी कार्यकर्ताओं ने मिशन 2022 खानपुर विजय किया था इस तरह मिशन 2024 एक बड़े संकल्प के रूप में लेकर उसे विजय बनाने का काम करें और अपने बूथ को मजबूत करने का काम करें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए हैं। कि अपने-अपने बूथ पर कार्यकर्ताओं के नाम जल्द से जल्द के गंग नहर कार्यालय पर नॉट करा दे,इसी दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने-अपने सुझाव इस बड़ी बैठक में रखे गए यही नहीं कानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया 3 दिसंबर को दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी रुड़की नेहरू स्टेडियम में सुबह 11:00 बजे और दोपहर 1:00 बजे ऋषि कुल मैदान में पहुंच रहे हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए हैं। कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर देश के हीरो के इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।