रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
वर्तमान समय में हमारा देश कोरोना वायरस जैसी बड़ी समस्या का सामना कर रहा है। हमारा केंद्रीय शासन, प्रदेश शासन और देश के सभी नागरिक पूरी ताकत के साथ इस समस्या से निपटने के लिए लोगो के हित में लगातार कार्यरत है। इसी कड़ी में कोवीड-19 में सहयोग हेतु हरिद्वार जनपद में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों एवं जनहित के कार्य से जुड़े सगठनों रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर एसोसिएशन सिडकुल, शिव शक्ति सेवा समिति, हरिद्वार और बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए 8 टन राशन की 480 राशन किट गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण, उत्तराखंड सरकार को देहरादून में पल्लवी गुप्ता, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, हरिद्वार एवंम आर. एम. सिडकुल गणपति रावत के साथ मिलकर सुपुर्द किया। रुड़की से राशन किट की गाड़ी को उपजिलाधिकारी नमामि बंसल जी ने रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री बी.बी गुप्ता एवं संस्था के अन्य सदस्यों बीरेंद्र शुक्ला, राजकुमार शर्मा, दमन सरीन एवं राजीव धामी के साथ मिलकर अपने निवास स्थान से रवाना किया। माननीय मंत्री गणेश जोशी को राशन किट सुपुर्द करने के अवसर पर राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष, अजय गर्ग सचिव एवं केतन भारद्वाज, रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, हिमेश कपूर अध्यक्ष, विकास गर्ग सचिव, सुधीर मालवीय, मनोज मिश्रा, सिडकुल इंटरपेनुएर वेलफेयर एसोसिएशन सिडकुल हरिद्वार, साधु राम सैनी अध्यक्ष, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बहादराबाद और देवेंद्र शर्मा एवं रंजीत जालान शिव शक्ति सेवा समिति से उपस्थित रहे। माननीय मंत्री गणेश जोशी ने सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया।