Uncategorized

न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०) की ओर से दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स सकुशल संपन्न होने पर चादर पेश की और अमन चेन की दुआ माँगी

Spread the love

 

क्षेत्र को अपराध मुक्त और भ्रष्टाचारी के खात्मे के लिए संकल्प लिया

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स सकुशल संपन्न होने पर न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०) की ओर से दरगाह साबिर पाक में चादर वे फूल पेश कर देश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर न्यू प्रेस पिरान कलियर (रजि०) के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा है कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए सभी मीडिया बंधु को निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकारिता एक ऐसा माध्यम है कि जो समाज में दबे कुचले लोग हैं उनकी आवाज को व उनके हक के लिए जनप्रतिनिधियों एवं राज्य और केंद्र में बैठी सरकार के कानों तक पहुंचाने का कार्य करने चाहिए और समाज में फैले कुरीतियों व अपराध और अपराधियों के खिलाफ अपने कलम के माध्यम से शासन और पुलिस प्रशासन को अवगत कराकर अपराध को रोकने और अपराध को समाज से खत्म करने के लिए अपना सहयोग दे और जनप्रतिनिधियों को समय समय पर उनको नींद से जगाकर इनको उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराने का काम करे।और बिना किसी दबाव के निष्पक्ष पत्रकारिता ही सच्ची पत्रकारिता है।इस अवसर पर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष:सरवर सिद्दीकी,महासचिव:जावेद अंसारी, कोषाध्यक्ष:पंडित जावेद साबरी,सचिव: तोकीर आलम, सदस्य:नौशाद अली, तसलीम कुरैशी,शाह शाहनवाज अली,शाह आलम आदि सहित स्थानीय लोगो ने भी चादर पोशी में शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *