उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
अपराधियों में मचा हाहाकार भागो भागो कहीं पकड़ना ले सिंघम छोड़ दो कुछ दिन के लिए गांव मोहल्ले वरना सिंघम मार डालेगी।
क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई थाना f 84 देवीखेड़ा मैं कल्लू की पुत्री नीलम की शादी में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लहराना युवक को पड़ा भारी,भेजा गया जेल।
जिला उन्नाव :थाना थाना f 84 देवीखेड़ा क्षेत्र में एक युवक की अवैध तंमचा लिए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उक्त वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव आदेश अनुसार लगातार क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह के कुशल पर्यवेक्षण एवं थाना f 84 प्रभारी द्वारा की गई कार्रवाई।
कमलेश पुत्र रामचंद्र कुशवाहा निवासी देवीखेड़ा डाक बंगले तिराहे के पास से किया गया गिरफ्तार
आरक्षी की टीम द्वारा एक अदद तमंचा 315 बोर, मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है