न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि०)मानव हित व सच्चाई दर्शाने का काम करेगा:- जावेद अंसारी
पिरान कलियर/हरिद्वार
शुकवार को पिरान कलियर स्थित रहमतपुर रोड पर शमीम साबरी कॉलोनी में पूर्व विधानसभा प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी ने न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर(रजि०)के सभी पदाधिकारियों व सदस्यो के सम्मान में एक सम्मान व डिनर कार्यक्रम का आयोजन की गया। जिसमें हाजी शमीम साबरी ने डिनर व 2100 रुपये देकर प्रेस क्लब को गौरान्वित किया साथ ही प्रेस क्लब की सदस्य एवं सम्राट न्यूज़ की पत्रकार प्रीति अग्रवाल का आज जन्मदिन था उसको शमीम साबरी कॉलोनी में सभी साथियों ने बड़े हर्षो उल्लास के मनाया। हाजी शमीम साबरी ने सभी न्यू प्रेस क्लब (रजि०) पदाधिकारियो व सदस्यो का कॉलोनी पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत और प्रेस क्लब के अध्य्क्ष मनव्वर क़ुरैशी को 2100 रुपये प्रेस क्लब के कोष में दिए।फिर सभी साथियों ने अपने प्रेस क्लब की साथी पत्रकार प्रीति अग्रवाल के सम्मान में कैक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। और सभी साथियों डिनर पार्टी का भी जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर हाजी शमीम साबरी कहा है कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्ब होता है और राष्ट्र कल्याण में हमेशा पत्रकारों बड़ा योगदान रहा है पत्रकार चौबीसो घण्टे जनता के जनहित मुद्दों को लेकर तत्पर रहता है।और बिना किसी भेदभाव के साथ कार्य करता है।इसी लिए सभी लोगो को चाहिए कि पत्रकारों का समय समय पर सम्मान कर इनका हौसला अपजाई करनी चाहिए जिससे पत्रकार और अच्छे से जनहित मुद्दों को उठाए जनता के हित मे कार्य करे। शासन प्रशासन को समय समय पर आयना दिखाने का कार्य करता रहे। वही इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर क़ुरैशी ने सभी प्रेस क्लब के साथी की ओर से इस सम्मान कार्यक्रम के लिए हाजी शमीम साबरी का शुक्रिया अदा किया।प्रेस वर्ता मे क्लब के महासचिव जावेद अंसारी ने कहा कि न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजिस्टर)का काम मानवहित व सच्चाई दर्शाने का काम करेगा।जैसे कि आप सब जानते आजकल क्षेत्र में नशाखोरी बड़ी ही जोरों शोरों पर चल रही है जो कि युवा शक्ति पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है जो कि हमारे समाज के लिए बहुत ही दुख की बात है।ने प्रेस क्लब पिरान कलियर (रजि) के सभी साथी इस पर एक मुहिम चलायेगे की नशा के करोबार को क्षेत्र से उखाड़ फेंकेगे।और साथ ही प्रेस क्लब की साथी प्रीति अग्रवाल को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकानाएं एवं बधाई दी।इस अवसर पर सम्मानित कार्यक्रम में चौधरी अनवर राणा,परवेज़ आलम,मोहम्मद आशिफ ,मोहम्मद आरिफ,प्रमोद कुमार,सुमित सैनी,साहुल खान,अदनान रशीद आदि सहित प्रेस क्लब के अध्यक्ष- मनव्वर क़ुरैशी,महामंत्री- जावेद अंसारी,कोषाध्यक्ष-जावेद पंडित, उपाध्यक्ष-फरमान अली,सचिव-तौकीर आलम,सदस्य-शाहरुख राणा,राव तसलीम, सरवर सिद्दीकी, ज़ैद सिद्दीकी, नौशाद अली,रजनीश सहगल,प्रीति अग्रवाल,शाह शाहनवाज़,शाह आलम,तसलीम क़ुरैशी।उपस्थित रहे।