रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की।कन्या पाठशाला गणेशपुर में हरेला पर्व के पावन अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रबंधक सुंदर लाल प्रजापति,संरक्षक सत्येंद्र तोमर,डॉक्टर आईडी कंसल,प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता देवी,मात् मंडल सेवा भारती की जिला महामंत्री श्रीमती पूजा नंदा,भाजपा मंडल मंत्री पंकज नंदा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर श्रीमती पूजा नंदा ने कहा हमें अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए। पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है,इससे जहां पर्यावरण संतुलित रहता है वहीं प्रदूषण मुक्त वातावरण भी बना रहता है।प्रबंधक सुंदरलाल ने सभी छात्राओं को कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील की।