रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र में गठित सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने पर नगर निगम सभागार में भाजपा द्वारा सेवा,सुशासन,गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल नीतियों तथा सरकार के आठ वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने अपने संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है,देश लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है।उन्होंने कहा कि जितने विकास एवं तरक्की के कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए हैं वह ऐतिहासिक हैं और आज देश पूरे स्वाभिमान के साथ विश्व के पटल पर अग्रिम श्रेणी में खड़ा है।भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार के चलते देश-प्रदेश लगातार विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।उन्होंने बताया कि एक जून से लेकर पन्द्रह जून तक केंद्र की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक अभियान चलाकर पहुंचाया जाएगा।पूर्व मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के हाथों में आई है,देश से भय,भूख और भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है।पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधू तथा अभिषेक चंद्रा ने कहा कि आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के हाथों में है,जिससे भारतवर्ष मजबूती के साथ तरक्की की राह में आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे।महामंत्री प्रदुमन सिंह व संजय त्यागी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित मोहन अग्रवाल,पवन तोमर,वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त कर केंद्र की उपलब्धियों को बताया।कार्यक्रम में भाजपा की सरकार की अब तक की उपलब्धियों को लेकर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।इस अवसर पर योगेश सिंगल,सावित्री मंगला,पार्षद डा.नवनीत सिंह,राकेश गर्ग,विवेक चौधरी,अनूप राणा,धीरज पाल,हरीश शर्मा,पंकज सतीजा,संजीव राय उर्फ टोनी,अनुज त्यागी कुलदीप तोमर,विजय सिंह रावत,रमेश चंद्र जोशी,जेपी शर्मा,डॉ.आशुतोष सिंह,नवीन चंद्र जैन एडवोकेट,राखी चंद्रा,बीएल अग्रवाल,वीरमति यादव, आदर्श गुप्ता,राम कुमार शर्मा,पंकज नंदा,नरेंद्र जैन शास्त्री,पप्पू कश्यप,इमरान देशभक्त,अविनाश त्यागी, सार्थक गोयल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।