रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
संकुल संगठन को पांच ग्रामपचायतो के ग्राम संघठन से मिलाकर बनाया गया जिसमें 400 से अधिक महिलाएं जुडी हैं।उद्घाटन समारोह मैं मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रविंद्र कोर राठौर, कुसुम डोबरियाल खंड विकास अधिकारी भगवानपुर, मोनिल शर्मा शाखा प्रंबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक बुग्गवाला, ग्राम विकास अधिकारी श्री दीपक राणा,शेलश कुमार व कैलाश कंडारी ब्लाक मिशन प्रबन्धक व अंजीत कुमार गौतम व लोकेश कुमार उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि रविंद्र कौर राठौर ने महिलाओं को बधाई व आभार व्यक्त करते हुए महिलाओं को संबोधित करते हुए स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संघठन से जुड़कर आजीविका गतविधियों से जुड़ने व समाजिक समस्याओं को दूर करने का प्रण दिलवाया, साथ ही गरीब महिला परिवारों की आर्थिक स्थिति ऊपर उठाने व सरकार की अन्य योजनाओ से जुड़ने के लिए प्रेरीत किया। महिलाओं के उत्साह व जज्बे की मुख्य अथिति ने सराहाना की और हर मोड़ पर महिलाओं को कंधे से कन्धा मिलाकर चलते रहने के लिए मात्रशक्ति का अभिवादन किया।