Blog Haridwar Kaliyar National Roorkee Uttarakhand

ओवर रेटिंग पर प्रशासन की छापेमारी

Spread the love

देहरादून से शादाब अली की रिपोर्ट

 

 

देहरादून। कोरोना वायरस महामारी के दौर में फल-सब्जी के दाम में मनमानी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी को देखते हुए प्रशासन और मंडी समिति की ओर से कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में 15 दुकानदारों के चालान किए गए। साथ ही सभी को दुकान के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान और उपजिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल ने पुलिस टीम के साथ धर्मपुर सब्जी मंडी व एलआइसी बिल्डिंग स्थित सब्जी मंडी में छापेमारी की गई। चेकिंग के दौरान ओवर रेटिंग कर रहे फल व सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई, जिसमें 15 विक्रेताओं के चालान काटे गए और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस कर्मियों को ओवर रेटिंग पर लगातार निगरानी रखने और रेट लिस्ट चस्पा न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने फल और सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि यदि कोई दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया जाता है या दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं मिलती है तो ऐसे विक्रेताओं की दुकान व ठेली सील की जा सकती है। उधर, मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल के नेतृत्व में टीम ने कई स्थानों पर सब्जी की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। उन्हें सभी जगह दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *