Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

एड. नवीन कुमार जैन ने विश्व शांति व कोरोना कारण मृतक व देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु हवन यज्ञ पूजा अर्चना कराई

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

देश की 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति में शहीद हुए शहीदो व 10 मई 1857 संग्राम के नगर निगम सीमा सुनहरा स्थित वट वृक्ष पर भारत माता की आज़ादी दिलाने वाले अमर शहीदों एवं देश में कोरोना नामी दैत्य के विनाश करने वास्ते तहसील क्षेत्र शिवमन्दिर में राष्ट्र सन्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने विश्व शांति व कोरोना कारण मृतक व देश के शहीदो को श्रध्जंलि देने हेतु पंडित बाल गोविंद थपियाल जी द्वारा विधिवत हवन यज्ञ व पूजा अर्चना कराई गई राष्ट्र सन्मान संघ अध्यक्ष व एकत्र भक्तों ने हवन यज्ञ कराते हुए भगवान शिव महाकाल से याचना कर प्रार्थना की हे भगवान शिव महाकाल मानव जाति पर कोरोना नामी दैत्य द्वारा भारतवर्ष की इस तपोभूमि पर मौतो के भयंकर मचे तांडव पर मानव जाति के कर्मो के अमानवीय कारक कर्म कार्यो को भुलाकर माफ कर कोरोना नामी दैत्य का सर्वनाश कर विश्व कोरोना मुक्ति दे मानव जाति का कल्याण करो ताकि पृथ्वी लोक में शांति स्थापित हो हवन यज्ञ में सुबोध कुमार शर्मा संगठन मंत्री राष्ट्र सन्मान संघ,पंकज जैन,सचिन गोंड़वाल, सुशील यादव, नरेश कुमार नागियांन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *