रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
अखिल भारतीय धनगर समाज इकाई उत्तराखंड के डॉ अवधेश पाल धनगर हरिद्वार के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजन धनगर एवं महासचिव उमेशपाल धनगर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और डॉ अवधेश धनगर को संगठन की रीति नीति से कार्य करने को कहा , डॉ साहब वरिष्ठ समाजसेवी रहे हैं काफी अनुभव रखते हैं जिलाध्यक्ष बनने पर अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ उत्तराखण्ड रंजन धनगर प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ मैं डॉ. अवधेश पाल धनगर को जिला अध्यक्ष बनने पर उनको ,पूनम,विमल,सनोज, मोहित ,सोनू,अमित ,विजय पाल ,आदि लोगों ने शुभकामनाएं दीं ।